🍂🍁सुप्रभात🍁🍂
एक व्यक्ती ने एक फकीर से पुछा ,
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ???
फकीर ने प्यार से कहा – मौत से
एक दिन पहले !
व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त
नहीं !
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा …
" तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो "
_ और _
" जीने का आनन्द लो ! "
🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾