Good Morning
*✏कुछ बोलने और तोड़ने में*
*केवल एक पल लगता है*
*जबकि बनाने और मनाने में*
*पूरा जीवन लग जाता है।*
*प्रेम सदा*
*माफ़ी माँगना पसंद करता है,*
*और अहंकार सदा*
*माफ़ी सुनना पसंद करता है..✍🏻*
🌹 *GOOD MORNING* 🌹
"'समय अच्छा' हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है, और 'समय ख़राब' हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है...!!!"
सुप्रभात...
आपका दिन शुभ हो...💐💐
🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
❣❣ *अपनी सहनशीलता को बढाइए, छोटी मोटी घटना से हताश मत होइए…!*
*जो चंदन घिस जाता है वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है..!*
और...
*जो नही घिसता वह तो सिर्फ मुर्दे जलाने के काम ही आता है…!!!*❣❣☄✍🏼
🍃🌺🍃
🙏🏼
एक विदेशी महिला ने विवेकानंद से कहा - मैं आपसे शादी करना चाहती
हूँ"।
विवेकानंद ने पूछा- "क्यों देवी ? पर मैं तो ब्रह्मचारी
हूँ"।
महिला ने जवाब दिया -"क्योंकि मुझे आपके जैसा
ही एक पुत्र चाहिए, जो पूरी दुनिया में मेरा नाम रौशन करे और वो केवल आपसे शादी
करके ही मिल सकता है मुझे"।
विवेकानंद कहते हैं - "इसका और एक उपाय है"
विदेशी महिला पूछती है -"क्या"?
विवेकानंद ने मुस्कुराते हुए कहा -"आप मुझे ही अपना
पुत्र मान लीजिये और आप मेरी माँ बन जाइए ऐसे में आपको मेरे जैसा पुत्र भी मिल
जाएगा और मुझे अपना ब्रह्मचर्य भी नही तोड़ना
पड़ेगा"
महिला हतप्रभ होकर विवेकानंद को ताकने लगी
और रोने लग गयी,
ये होती है महान आत्माओ की विचार धारा ।
"पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने
अंदर आने की अनुमति न दें।"
"अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का...
ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे लोग ज्यादा है।
बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे
लोग खामोश है..!!!
अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर कीजिएगा...
♻♻♻♻♻♻♻♻♻
👌 लाजवाब लाईन👌
एक बार इंसान ने कोयल से कहा
"तूं काली ना होती तो
कितनी अच्छी होती"
सागर से कहा:-
"तेरा पानी खारा ना होता तो
कितना अच्छा होता"
गुलाब से कहा:-
"तुझमें काँटे ना होते तो
कितना अच्छा होता"
तब तीनों एक साथ बोले:-
"हे इंसान अगर तुझमें
दुसरो की कमियाँ देखने की आदत
ना होती तो तूं कितना अच्छा होता....
👌👌😊😊👌👌👌
🕉 *राधे राधे*🕉
“संसार में केवल मनुष्य ही
ऐसा एकमात्र प्राणी है,
जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है,
इसे खोईए मत.।”
“बिखरने दो होंठों पे,
हंसी के फुहारों को,
प्यार से बात कर लेने से,
जायदाद कम नहीं होती है।”
“इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं-कहीं
जन्म लेती है.।”
Good morning
*👌सुन्दर पंक्तियाँ👌*
*" चेहरे की हंसी से गम को भुला दो*
*कम बोलो पर सब कुछ बता दो*
*ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो*
*यही राज है जिन्दगी का*
*जियो और जीना सिखा दो*
*🌞🙏🏻शुभ सुप्रभात🙏🏻🌞*
*😀आपका दिन मंगलमय हो।😀*
*मानव कितने भी प्रयत्न कर ले*
*अंधेरे में छाया*
*बुढ़ापे में काया*
*और*
*अंत समय मे माया*
*किसी का साथ नहीं देती*
*कर्म करो तो फल मिलता है*,
*आज नहीं तो कल मिलता है।*
*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*
*उतना मीठा जल मिलता है ।*
*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*
*जीवन से ही हल मिलता है।*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""*
😀😀😀😀😀😀😀😀😀
*“संसार में केवल मनुष्य ही*
*ऐसा एकमात्र प्राणी है,*
*जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है,*
*इसे खोईए मत.।”*
*“बिखरने दो होंठों पे,*
*हंसी के फुहारों को,*
*प्यार से बात कर लेने से,*
*जायदाद कम नहीं होती है।”*
*“इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं,*
*बस इंसानियत कहीं-कहीं*
*जन्म लेती है.।* *🎉🌾शुभ प्रभात आप सभी को प्रणाम आज का दिन शुभ हो 🌾🎉*
🍂🍁सुप्रभात🍁🍂
एक व्यक्ती ने एक फकीर से पुछा ,
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ???
फकीर ने प्यार से कहा – मौत से
एक दिन पहले !
व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त
नहीं !
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा …
" तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो "
_ और _
" जीने का आनन्द लो ! "
🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾