*से जीत सकता है*
*परंतु*
*मन से हारा हुआ कभी*
*जीत नहीं सकता*
*आपका आत्मविश्वास ही*
*आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है*☘
*उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,*
*लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,*
*जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह और सम्मान की भावना हो॥*
*🙏ओंम साईराम🙏*
🌻🌞।। *सुप्रभात* ।। 🌞🌻
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*शस्त्र केवल शरीर को*
*घायल कर सकते हैं,*
*किन्तु शब्द आत्मा को*
*भी घायल कर देते हैं ।*
*कोशिश करें अच्छा बोलें,*
*अच्छा सुनें,*
*अच्छा व्यवहार करें*
🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻
*🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो 🙏🏻*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
"🌹🌺पहली नमस्ते परमात्मा को,
जिन्होंने हमें बनाया है".
"🌿दूसरी नमस्ते माता पिता को,
जिन्होंने हमें
अपनी गोद में खिलाया है".
"🌹तीसरी नमस्ते गुरुओं को,
जिन्होंने हमको
वेद और ज्ञान सिखाया है".🌹🌺
"🌹चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते
"आप को",
"जिन्होंने हमें अपने साथ
जुड़े रहने का मौका दिया है"
🌹🌺 सुप्रभात 🌺🌹
❤ *GOOD MORNING* ❤
💞 *ना पैसा लगता हैं*
*ना ख़र्चा लगता हैं*
*Ram Ram..boliye*
*बड़ा अच्छा लगता हैं*💞
📿 *Jai shri Ram....🙏🏼* 📿
*🌹जो बाहर की सुनता है*
*वो बिखर जाता है*
*जो भीतर की सुनता है*
*वो सँवर जाता है*
*ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी*
*फर्क रंगों का है*
*मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर*
*और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर।*
*माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,*
*लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने रोका है !*
*❤मॉर्निंग गुड जी ❤*
*🌹GOOD MORNING 🌹*
*जीवन में जो भी करो..!*
*पूर्ण समर्पण के साथ करो..!!*
*प्रेम करो तो मीरा की तरह....*
*प्रतिक्षा करो तो शबरी की तरह....*
*भक्ती करो तो हनुमान की तरह....*
*शिष्य बनो तो अर्जुन की तरह....*
*और*
*मित्र बनो तो*
*श्री कृष्ण भगवान की तरह......*
🙏🏻🌷सुप्रभात🌷🙏🏻
*हँसता हुआ मन*
*और*
*हँसता हुआ चेहरा*
*यही सच्ची संपति है....!!*
*इस पर*
*आयकर विभाग की रेड कभी नहीं पड़ती*....!!
*✍🏻किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा,"*
*आप बड़े है फिर भी निचे बैठते है"*
*बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया..*
*"नीचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं.*."|।
*🙏🏻🌺🙏🏻शुभ प्रभात🙏🏻🌺🙏🏻*
🐾 *हे परमात्मा*, 🐾
*अगर आप का कुछ तोड़ने का मन करे*,
🐾तो मेरा ग़रूर तोड़ देना..
*अगर आप का कुछ जलाने का मन करे*,
🐾तो मेरा क्रोध जला देना.. 🐾
*अगर आप का कुछ बुझाने का मन करे*,
🐾तो मेरी घृणा बुझा देना..🐾
*अगर आप का मारने का मन करे*,
🐾तो मेरी इच्छा को मार देना..🐾
*अगर आप का प्यार करने का मन करे*,
🐾तो मेरी ओर देख लेना..🐾
*"मैं शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ"* Good Morning